-लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग
-प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भेजा ज्ञापन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा:गाजियाबाद जिला कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना से गौतमबुद्ध नगर के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है। बुधवार को जिला कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में एकत्र होकर अधिवक्ताओं की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों व अन्य के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मांग का ज्ञापन प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य को भेजा गया है।
आगे की योजना बनाने में जुटे अधिवक्ता
बुधवार को हुई बैठक की अध्यक्षता जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी व सचिव धीरेंद्र भाटी ने की। इस अवसर पर उमेश भाटी ने कहा कि अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करना बहुत ही निंदनीय है। पुलिस ने उनके साथ बहुत ही गलत व्यवहार किया है। कहा कि मामले में जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कि मामले में यदि कार्रवाई नहीं होती है तो अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।