द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुलेसरा में रहने वाले व्यक्ति के घर से चोरों ने लाखों रुपए की कीमत के आभूषण, नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
मुकर्रम के घर में हुई चोरी
कुलेसरा गांव में रहने वाले पीड़ित मुकर्रम ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर जयपाल किराए पर रहते हैं। दिवाली की रात वे लोग अपने गांव चले गए थे। वापस आए तो अब उनको पता चला कि मुकर्रम और उनके किराएदार जयपाल के घर से चोरों ने लाखों रुपए के कीमती आभूषण, नकरी व अन्य सामान चोरी कर लिया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।
