द न्यूज गली, नोएडा: थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी पीड़ित को व्हाट्सएप के माध्यम से जोड़कर यू-ट्यूब पर लाइक करने के बहाने धन कमाने का झांसा देकर 16 लाख 49 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पिछले वर्ष दर्ज हुआ था केस
यह मामला 19 सितंबर 2023 को थाना साइबर क्राइम गौतमबुद्ध नगर में दर्ज हुआ था। पीड़ित ने बताया कि उसे अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा व्हाट्सएप पर संपर्क किया गया और बताया गया कि वह यू-ट्यूब पर लाइक करके पैसे कमा सकता है। इसके बाद, साइबर अपराधियों ने उसे झांसा देकर 16 लाख 49 हजार रुपये की ठगी की थी।
खाते में ट्रांसफर की थी रकम
थाना साइबर क्राइम नोएडा की टीम ने मामले की गहन जांच की और पाया कि आरोपी के बैंक खाते में धोखाधड़ी की राशि ट्रांसफर हुई थी। आरोपियों ने यह राशि अपने खातों में ट्रांसफर की और फिर एटीएम के माध्यम से पैसे निकाले। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक पीड़ित को 2 लाख 65 हजार रुपये वापस कर दिए गए हैं।
एटीएम के जरिये निकाली रकम
गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने धोखाधड़ी से प्राप्त धन को अपने खातों में ट्रांसफर किया और फिर उसे एटीएम के जरिए निकाला।
साइबर जागरूकता के सुझाव
-इंवेस्टमेंट से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता की जांच करें।
-भारत सरकार द्वारा अधिकृत की जाने वाली शेयर मार्केट में निवेश करें।
-यू-ट्यूब, गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप पर लाइक या टास्क पूरा करने के नाम पर पैसे कमाने के झांसे से बचें। धोखाधड़ी के मामले में पैसे ट्रांसफर न करें।
-साइबर अपराध से संबंधित किसी भी समस्या के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।