-दनकौर, ईकोटेक एक व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में इमलिया गांव से हुई धरपकड़
-मनोज के कब्जे से पिस्टल, कार समेत कई अन्य सामान बरामद

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जरायम की दुनिया में सक्रिय मनोज आसे को ग्रेटर नोएडा की दनकौर, ईकोटेक एक व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में इमलिया से धर दबोचा है। चेकिंग के दौरान वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया था। उसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर मनोज को उसके चाचा के मकान से गिरफ्तार किया है। मनोज का 20 साल पुराना आपराधिक इतिहास है। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी के दो दर्जन केस दर्ज है।

कभी हुआ करता था सुंदर का खास
मनोज आसे एक समय में कुख्यात सुंदर भाटी का बेहद करीबी हुआ करता था। सुंदर के जेल जाने के बाद मनोज बलराज भाटी के संपर्क में आ गया था। इसके बाद से सुंदर व मनोज की बीच दूरियां बढ़ गई थी। पूर्व में सुंदर के भतीजे अनिल भाटी से भी मनोज की कहासुनी हो चुकी है। मनोज आसे इंडस्ट्रीयल एरिया में फैक्ट्रियों से रंगदारी वसूलने का धंधा संचालित कर चुका है।

एक लाख का ईनामी रह चुका है आसे
मनोज आसे पूर्व में एक लाख का ईनामी बदमाश रह चुका है। मनोज मूल रूप से ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव का रहने वाला है। वह डी-140 गैंग का सरगना है। दनकौर कोतवाली में वर्ष 2014 में मनोज आसे के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।


जब्त हो चुका है ढाई करोड़ का फ्लैट
जून 2023 में पुलिस ने मनोज का ओमेक्स एनआरआई सिटी में फ्लैट गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत जब्त किया था। वर्तमान समय में फ्लैट की कीमत ढाई करोड़ रुपये के करीब है। यह संपत्ति बदमाश ने रंगदारी, वसूली समेत अन्य आपराधिक घटनाओं से अर्जित की थी। संपत्ति चिह्नित कर उसको जब्त करने का आदेश पुलिस आयुक्त न्यायालय ने दिया था।


यह हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि मनोज के कब्जे से एक पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, एक फर्जी आधार कार्ड व ब्रेजा गाड़ी बरामद की गई है।