– मोटरसाइकिल समेत 26 एटीएम कार्ड बरामद
– फेज दो कोतवाली पुलिस के हाथ लगी सफलता
द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस मे एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले एक शातिर गिरोह के दो सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर- 82 के पास पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय तेजी से भागने लगे।
बदमाशों के पैर मे लगी गोली
पुलिस ने तुरंत बदमाशों का पीछा किया जिससे बदमाश नाले की पटरी की ओर भाग निकले। घिरने पर उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर मे गोली लगने से वह घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों की पहचान 32 वर्षीय हनीफ और 25 वर्षीय शकील के रूप में हुई है।
मदद के बहाने बदलते थे एटीएम कार्ड
पुलिस ने बदमाश के पास से 2 अवैध देशी तमंचे, 2 खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस, 1 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट व 26 एटीएम कार्ड भिन्न-भिन्न बैंको के बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र में लोगों की मदद के बहाने उनके एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खातों से पैसे निकालने की घटनाओं में संल्पित था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अभी मामले की पूरी जांच कर रही है।