-डॉक्टरों ने महिला के पेट में छोड़ा 23 सेंटीमीटर लंबा पाइप, सात महीने बाद हुआ खुलासा
-महिला ने कराया केस दर्ज, सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्टर-51 स्थित एक प्रमुख अस्पताल क्लाउड नाइन में डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है। जिसमें एक महिला के पेट में सर्जरी के दौरान 23 सेंटीमीटर लंबा पाइप छोड़ दिया गया। इस लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब महीनों तक असहनीय दर्द सहने के बाद महिला ने दूसरे अस्पताल में अपनी जांच कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधक और डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच चल रही है।
23 सेंटीमीटर का छोड़ा पाइप
दिल्ली के पटपड़गंज में वंदना अपार्टमेंट्स की निवासी किरन नेगी ने आरोप लगाया कि 2 फरवरी 2023 को क्लाउड नाइन अस्पताल में गर्भाशय फाइब्राइड रिमूवल सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उनके पेट में 23 सेंटीमीटर का पाइप छोड़ दिया। सर्जरी के दौरान डॉक्टर इला गुप्ता, विपलब मुकोपाध्याय और उनकी टीम ने ऑपरेशन किया, जिसमें पेट में एक ड्रेन बैग लगाया गया था जिसे 4 दिन बाद हटाना था। अगले दिन ड्यूटी स्टाफ द्वारा बैग को खाली करते समय बैग बाहर निकल आया। लेकिन ड्यूटी डॉक्टर ने इसे नजरअंदाज कर दिया और किसी प्रकार की चिंता न करने की सलाह दी।
4 दिन बाद दी थी छुट्टी
चार दिन बाद किरन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जब एक हफ्ते बाद वह डॉक्टर इला गुप्ता की ओपीडी में पहुंची, तो उन्होंने बताया कि घर लौटने के बाद से ही पेट में दर्द हो रहा है। डॉक्टर इला ने डॉक्टर विपलब और डॉक्टर स्वाति राजपुरे से बात कर उन्हें आश्वासन दिया कि यह केवल मांसपेशियों का दर्द है और उन्होंने किरन को 6-7 महीने रुकने की सलाह दी। लेकिन दर्द की तीव्रता बरकरार रही और समस्या हल नहीं हुई।
सात महीने बाद फिर कराया अल्ट्रासाउंड, सच आया सामने
लगभग सात महीने बाद जब किरन ने दूसरे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और सीईसीटी स्कैन कराया, तो यह चौंकाने वाला सच सामने आया कि उनके पेट में एक लंबा पाइप रह गया है। इसके बाद 9 अक्टूबर 2023 को उन्होंने मैक्स अस्पताल में दोबारा सर्जरी कराई, जहां से डॉक्टरों ने उनके पेट से 23 सेंटीमीटर का पाइप निकाला। किरन के मुताबिक, इस पाइप के कारण उन्हें 6-7 महीने तक दर्द सहना पड़ा।
महिला की शिकायत पर हुआ मामला दर्ज
किरन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर नोएडा पुलिस ने अस्पताल के प्रबंधक और डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।