द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया विश्वविद्यालय में एज्योर डेवलपर डे- 2024 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्लाउड कंप्यूटिंग और माइक्रोसॉफ्ट एज्योर की नवीनतम तकनीक पर शैक्षिक कार्यक्रम था। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, संकाय सदस्यों को एज्योर प्लेटफॉर्म और इसके उपयोग से संबंधित अत्याधुनिक ज्ञान प्रदान करना था। कार्यक्रम का आयोजन गलगोटिया विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग स्कूल द्वारा माइक्रोसॉफ्ट एज्योर डेवलपर कम्युनिटी और रिस्किल के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ.) अवधेश कुमार, प्रो-वीसी, माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञ साकेत कुमार, राजेश पंचाल और अमूल कुमार सहित अन्‍य लोग उपस्थित थे।

शिक्षा और उद्योग जगत के बीच समन्वय जरूरी
इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.) अवधेश कुमार ने शैक्षिक और उद्योग जगत के बीच समन्वय के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय का माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोग छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में आवश्यक कौशल से लैस करने में सहायक है। यह विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया के दृष्टिकोण का हिस्सा है, जो छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और रोजगार क्षमता प्रदान करने के लिए उद्योग से जुड़ने के पक्षधर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञों ने क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एज्योर के विभिन्न अनुप्रयोगों पर चर्चा की। साकेत कुमार ने क्लाउड तकनीकों के नवाचार को बढ़ावा देने के विषय पर बात की। राजेश पंचाल और अमूल कुमार ने वास्तविक जीवन में एज्योर और एआई के उपयोग और एकीकरण पर अपने विचार साझा किए। गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि हम सदैव शैक्षिक-उद्योग साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सुनिश्चित करते हुए कि छात्र नवीनतम तकनीकी प्रवृत्तियों के साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त करें।