द न्यूज गली, दनकौर : शनिवार को ग्रामीण एकता के नेतृत्व मे डंपिंग ग्राउंड को हटाने के विरोध चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज ग्यारहवें दिन धरना समाप्त हुआ। आज के धरने की अध्यक्षता रिछपाल बाबूजी एवं संचालन सुल्तान नागर ने किया ग्रामीण एकता के संरक्षक चौधरी नैहपाल सिंह नागर ने बताया आज सुबह से ही ग्रामीण धरने पर पहुंचना शुरु हुए। 11 बजे धरना स्थल पर एसडीएम सदर चारुल यादव व दनकौर कोतवाल मुनेन्द्र सिंह पहुँचे। एसडीएम सदर ने किसानों की समस्याओं को सुना तथा मौके का निरीक्षण कर कूडा नहीं डालने व डंपिंग ग्राउंड नहीं बनाने का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम चारुल यादव के आश्वासन पर धरने को समाप्त किया धरना स्थल पर ग्रामीणों ने डंपिंग ग्राउंड वाली जगह जहां पर कूड़ा डाला जा रहा था। वहां पर बच्चों के खेल के मैदान की मांग करते हुए एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रमेश कसाना, धनीराम मास्टर, दया प्रधान, ब्रह्म प्रधान, पंकज नागर, अनीत कसाना, सुरेंद्र नागर, लाला नागर डेरीन, रवि नागर, अरविंद सेक्रेटरी, अमित नागर, गीता भाटी, मिथिलेश सिंह, रणबीर नागर, कृष्ण नागर, राजकुमार नागर सुभाष नागर, इकराम नागर,नेहपाल सिंह,चाहतराम मास्टर, लाला डेरिन, प्रताप सिंह, शक्ति सिंह, सुभाष, रिछपाल सिंह, सोनू नागर, सुरेंद्र नागर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
डंपिंग ग्राउंड को हटाने के विरोध में चल रहा धरना हुआ समाप्त
Related Posts
चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली
द न्यूज गली, नोएडा: एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया…
न्यू आगरा अर्बन सेंटर : यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों ओर होगा योजनाबद्ध विकास, आगरा जिले के गांवों को मिलेगी प्राथमिकता
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: न्यू आगरा अर्बन सेंटर को यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों ओर विकसित करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए प्राथमिक चरण में सेक्टर और अन्य…