-पाकिस्‍तान के नाम दर्ज था पुशअप का वर्ल्‍ड रिकार्ड
-अब भारत के नाम पर दर्ज हो गया रिकार्ड


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पुश अप मैन ऑफ इंडिया रोहतास चौधरी ने देश की जनता से किए गए अपने वादे को पूरा किया। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के नाम दर्ज पुशअप के रिकार्ड को तोड़ दिया। पिछले लंबे समय से पाकिस्तान के नाम 27 केजी वजन के साथ एक पैर पर 534 पुश अप का विश्व रिकॉर्ड दर्ज था। रोहताश चौधरी ने 722 पुशअप लगाकर रिकार्ड को ध्‍वस्‍त कर दिया। इससे देश भर में खुशी की लहर है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्‍तान में निराशा छा गई है। रिकार्ड बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल गांधीनगर, गुजरात में कियाा गया। मुख्‍य अतिथि के रूप में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवरत व एडीसी बैंक के अध्यक्ष अजय भाई पटेल उपस्थित थे। रोहताश मूलरूप से दिल्‍ली के गांव खानपुर के रहने वाले हैं।


भारत माता की जयघोष से गूंजा स्‍थल
पाकिस्‍तान के रिकार्ड को तोड़ने के लिए रोहतास चौधरी पिछले लंबे समय से मेहनत कर रहे थे। कार्यक्रम स्‍थल पर देशभर से जुटे हजारों की संख्‍या में लोगों ने भारत माता की जयघोष के साथ उनके अंदर जोश का संचार किया। जैसे ही उन्‍होंने पाकिस्‍तान के रिकार्ड को तोड़ा लोग खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम स्‍थल भारत माता की जयघोष से गूंज उठा। पाकिस्‍तान के रिकार्ड को तोड़ते हुए उन्‍होंने 27.800 किलोग्राम वजन के साथ एक पैर पर 722 पुशअप लगाए। पाकिस्‍तान के मुकाबले उन्‍होंने 188 पुशअप ज्‍यादा लगाए। आने वाले समय में किसी के द्वारा रोहताश के रिकार्ड को तोड़ना मुश्किल भरा होगा।

बना चुके हैं विश्‍व रिकार्ड
रोहताश चौधरी पाकिस्‍तान के रिकार्ड को तोड़ने के लिए लंबे समय से मेहनत कर रहे थे। देश के करोड़ों लोगों का आशीर्वाद व दुआएं उनके साथ थीं। विदित हो कि गत 12 जनवरी को रोहतास चौधरी ने स्पेन के पुश अप मैन के 37 किलो वजन के साथ 537 पुश अप के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 743 पुश अप का विश्व कीर्तिमान बनाया था। भारत के नाम उनका यह विश्व कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। इस विश्व रिकॉर्ड को उन्होंने दिल्ली पुलिस को समर्पित किया था। दिल्ली पुलिस ने कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाई थी। पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरे देश का आशीर्वाद रोहताश चौधरी को मिल रहा है। रोहतास चौधरी ने बताया कि यह कीर्तिमान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करेंगे।