-नाराज लोगों ने मॉल के मुख्‍य गेट पर देर तक दिय धरना
-मॉल में प्रवेश रहा बंद, बिल्‍डर के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ओमैक्‍स बिल्‍डर के लिखाफ निवेशकों का गुस्‍सा रविवार को फूटा। अवकाश के दिन बड़ी संख्‍या में निवेशकों ने ग्रेटर नोएडा में सेक्‍टर बीटा दो में स्थित ओमैक्‍स कनॉल प्‍लेस मॉल पर जमकर हंगामा किया। निवेशकों के हंगामे के कारण मॉल में लोगों का प्रवेश बंद रहा। हंगामा देखकर मॉल आने वाले काफी लोग वापस लौट गए। मॉल के मुख्‍य गेट पर बैठकर निवेशकों ने बिल्‍डर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामें की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। निवेशकों ने बिल्‍डर के खिलाफ पुलिस से भी शिकायत की है।


करोड़ों रुपये लिए पर नहीं दी दुकान
बिल्‍डर के द्वारा लोगों को कुछ वर्ष पूर्व सब्‍जबाग दिखाया गया था। बनाए जा रहे मॉल में दुकान खरीद कर प्रतिमाह मोटी कमाई करने की बात बताई गई थी। लोगों ने रात-दिन की गई मेहनत के बाद जमा पैसा बिल्‍डर को दिया था। पैसे की एवज में लोगों ने मॉल में दुकानें खरीदी थी। निवेशकों ने बताया कि बिल्‍डर ने सात साल तक रेंट देने की बात कही थी, वह समय दो साल पहले पूरा हो चुका है। अब बिल्‍डर के द्वारा न तो रेंट दिया जा रहा है और न ही दुकान पर कब्‍जा। इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बिल्‍डर प्रबंधन से कई बार संपर्क किया जा चुका है लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है।


लोगों को नहीं पता कहां है दुकान
निवेशकों ने बताया कि मॉल में बड़ी संख्‍या में निवेशकों ने निवेश किया था। बिल्‍डर के द्वारा लोगों को यही नहीं बताया जा रहा है कि उनकी दुकान किस स्‍थान पर है। इस कारण हम लोग दुकान बेच नहीं पा रहे हैं। प्रापटी खरीदने के लिए बैंक से लाखों रुपये का लोन लिया गया है। लोन की किस्‍त जेब से चुकानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि यदि बिल्‍डर ने दुकान पर जल्‍द कब्‍जा नहीं दिया तो अन्‍य निवेशकों के साथ जल्‍द और बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।