-गाजियाबाद में जिला जज के कोर्ट में पुलिस ने अधिवक्ताओं पर किया था लाठीचार्ज
-29 अक्टूबर को हुई घटना के बाद से लगातार जारी है हड़ताल

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गाजियाबाद के जिला जज कोर्ट परिसर में 29 अक्टूबर 2024 को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार द्वारा निहत्थे वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के समर्थन में गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ताओं ने सोमवार सुबह सड़क पर जाम लगा दिया। वकील सड़क पर बैठ गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे है। अधिवक्ताओं की मांग है कि गाजियाबाद जिला जज को बर्खास्त किया जाए और पुलिस पर कार्रवाई हो।

पहले की हड़ताल, फिर सड़क पर बैठे
सोमवार सुबह अधिवक्ता जब सूरजपुर स्थित गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय परिसर में पहुंचे तो चैंबर में अधिवक्ताओं ने पहले हड़ताल का ऐलान किया। इसके बाद अधिवक्ताओं का समूह सड़क पर बैठ गया और सड़क जाम हो गई। यह जाम न्यायालय के सामने सड़क पर लगाया गया है।


कार्रवाई नहीं होने तक होगा विरोध
गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी ने बताया कि जब तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन की मांगे पूरी नहीं होती, तब तक वे उनके समर्थन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन की इस लड़ाई में हर कदम पर उनका पूरा सहयोग रहेगा। हड़ताल अनिश्चितकालीन तक जारी रहेगी।