-पीडि़त ने कार्रवाई के लिए शासन-प्रशासन के अधिकारियों को लिखा पत्र
-एनपीसीएल के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एनपीसीएल के कंधे का सहारा लेकर सैनी गांव में करोड़ों रुपये कीमत की जमीन पर कब्‍जे का प्रयास किया गया। एनपीसीएल के अधिकारियों ने बिना जांच किए दूसरे खसरा नंबर की रजिस्‍ट्री के आधार पर प्‍लाट पर मीटर लगा दिया। अपने नाम से मीटर का कनेक्‍शन दिखाकर प्‍लाट पर कब्‍जे का प्रयास किया गया। पीडि़त ने मामले की शिकायत शासन-प्रशासन के अधिकारियों से की है। साथ ही मामले में एनपीसीएल के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है।

सैनी गांव में है प्‍लाट
सैनी गांव में देवेंद्र सिंह का प्‍लाट है। पीडि़त ने बताया कि उनके प्‍लाट का खसरा नंबर 188 व प्‍लाट का आकार 270 वर्गज है। उनका कहना है कि प्‍लाट पर महेश नाम के व्‍यक्‍त‍ि ने कब्‍जा करने का प्रयास किया। उसने दूसरे खसरा नंबर की रजिस्‍ट्री जमा कर बिजली का कनेक्‍शन मेरे प्‍लाट पर करा लिया। जिसमें एनपीसीएल के अधिकारियों की भी मिलीभगत‍ रही। उनका कहना है कि बिना जांच पड़ताल किए ही एनपीसीएल की टीम ने मेरे प्‍लाट पर बिजली का कनेक्‍शन लगा दिया। यदि समय पर जानकारी न मिलती तो प्‍लाट पर कब्‍जा हो जाता।