- उद्यमियों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से की मुलाकात
- उद्यमियों ने की मांग औद्योगिक प्लाट की न हो नीलामी
द न्यूज गली, नोएडा: उद्यमियों द्वारा औद्योगिक प्लाट की नीलामी की प्रक्रिया को बंद करने का विरोध लगातार जारी है। मंगलवार को उद्यमियों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम से मुलाकात की। नीलामी प्रक्रिया को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। कहा शहर का विकास करने की बजाए प्राधिकरण अब व्यापारी बन गया है। मांग की कि नीलामी की प्रक्रिया को तत्काल बंद कर देना चाहिए। कहा कि इससे सिर्फ नीवेशकों का फायदा होगा। मांग के समर्थन में उद्यमियों ने सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा।
उद्यमियों ने कहा नहीं होगा शहर का विकास
उद्यमियों ने कहा कि प्राधिकरण की स्थापना शहर का विकास करने के लिए की गई थी। औद्योगिक प्लाट की अगर नीलामी होगी तो यहां पर उद्योग नहीं लगेंगे। निवेशक सिर्फ पैसा कमाने के लिए प्लाट खरीदेंगे। उद्योग नहीं लगेंगे तो युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। कहा सरकार मेक इन इंडिया का सपना दिखा रही है, प्लाट नीलामी की प्रक्रिया से यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।
कैंप लगाने की मांग
इस अवसर पर गगन धीमान ने उधोगो को बिना पानी के कनेक्शन के भेजे गए बिलों को माफ कराने के लिए कैंप लगाने की मांग रखी। जिसको मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्वीकार कर अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द ही कैम्प लगाने का निर्देश दिया। हल्दोनी मोड़ पर जर्जर सड़क को लेकर भी संस्था के पदाधिकारियों ने चर्चा की। मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए टीम को लगाया हुआ है और अगले कुछ महीने में इसका समाधान हो जाएगा। तब तक सड़क को सही रखा जाएगा जिससे यातायात अवरुद्ध न हो। प्रतिनिधि मंडल में संजीव शर्मा, विशाल गोयल, शिशुपम त्यागी, गगन धीमान और गौरव गर्ग थे।
