द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए मोबाइल फोन चुराने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना की सहायता से पुलिस ने राजकुमार को ग्राम सैंथली स्थित शिव मंदिर के पास से धर दबोचा है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद किए है।
दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में करता था चोरी
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, अपराधी दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़-भाड़ वाले अन्य स्थानों से मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इस गिरफ्तारी से पुलिस को मोबाइल चोरी के मामलों में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने अपराधी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और अन्य चोरी के मामलों में भी उससे पूछताछ कर रही है।
