-पहले चरण में हुआ 40 करोड़ का बजट तय
-सड़क होगी हाईवे के रूप में विकसित, सिग्नल फ्री होगी यात्रा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा शहर की प्रमुख 130 मीटर चौड़ी सड़क अब हाईवे के रूप में विकसित की जाएगी। इस परियोजना का उद्देश्य शहर के लोगों को बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करना और यातायात समस्या को कम करना है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस सड़क को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) से जोड़ने का निर्णय लिया है। जिससे क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क को नया स्वरूप मिलेगा।
यात्रियों को मिलेगी अपने गंतव्य तक जल्द पहुंचने की सुविधा
प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि इस सड़क के दोनों ओर 12 मीटर चौड़ा बसवे बनाया जाएगा। जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नॉलेज पार्क-5 तक करीब 70 किलोमीटर लंबा होगा। इस बसवे के जरिए यात्रियों को मुख्य सड़क पर बिना आए सीधे अपने गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य यातायात को सुचारू बनाना और जाम की समस्या को हल करना है।
सिग्नल फ्री होगी सड़क, 40 करोड़ रुपये का बजट हुआ निर्धारित
इसके अलावा, इस सड़क को सिग्नल फ्री बनाने की योजना है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लेकर सिरसा तक 28 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर यात्री बिना रुके सफर कर सकेंगे। प्राधिकरण ने पहले चरण के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। जिसमें सड़क के दोनों ओर बसे हाई राइज सोसायटी में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए बसवे का निर्माण शामिल है। यह सड़क चोला रेलवे स्टेशन और जेवर एयरपोर्ट से भी जुड़ेगी, जिससे क्षेत्र में आवाजाही और आसान होगी।
उद्यमियों और व्यापारियों को मिलेगी माल परिवहन की सुविधा
इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने से ग्रेटर नोएडा की यह सड़क यमुना सिटी के निवासियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी पॉइंट बनेगी। साथ ही, उद्यमियों और व्यापारियों को तेजी से माल परिवहन की सुविधा मिल सकेगी। जिससे यह देश के सबसे बड़े लॉजिस्टिक हब के रूप में उभर सकता है।