द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित ईशान कालेज में मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद के कालेज एवं विश्वविद्यालय के छात्रों ने हिस्‍सा लिया। प्रतियोगिता में छात्रों की टीम ने अपनी शानदार प्रस्‍तुति दी। शारदा विश्वविद्यालय की टीम प्रथम और ईशान इन्स्टीट्यूट ऑफ लॉ कालेज के छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। मूट कोर्ट के आयोजन में न्यायालय की भांति पक्ष-विपक्ष की जोरदार बहस हुई और जज के रूप में महेश चंद शर्मा जनपद न्यायालय अलीगढ (डीजीसी सिविल) डाक्‍टर अजय तिवारी व अन्य कालेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज के चेयरमैन डाक्‍टर डीके गर्ग, सीईओ डाक्‍टर तुषार आर्य, सीएफओ अमन आर्य व प्राचार्य डाक्‍टर एम. खैरूवाला व अन्‍य लोग मौजूद थे।इस अवसर पर डाक्‍टर डीके गर्ग ने कहा कि छात्रों को मूट कोर्ट के सम्बन्ध में बताया और अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुये प्रतिबद्वता से पढाई करने को प्रेरित किया। मूट कोर्ट से सिविल और क्रिमीनल प्रक्रियात्मक विषय का अनुभव कैसे बढता है, इसके कुछ टिप्स बताये। शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा तबस्सुम करीम, कनवलप्रीत कौर को बेस्ट टीम, ईशान लॉ कालेज के छात्र हिमांशु को बेस्ट रिर्सचर, इनोवेटिव इन्स्टीट्यूट ऑफ लॉल की छात्रा लीफांची चिकारा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता, आई.आई.एल.एम. की टीम को सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन में डाक्‍टर तुषार आर्य ने छात्रों और आगंतुक प्रतियोगियों का स्वागत किया तथा उन्हे शुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।