-जीएनआइओटी, शारदा, प्रकाश, जीबीयू, जीएल बजाज, लायड सहित अन्‍य कालेजों ने लिया हिस्‍सा


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्‍सपो मार्ट में चल रहा तीन दिवसीय भारत शिक्षा एक्सपो बुधवार को समाप्‍त हो गया। शिक्षा एक्‍सपो में दिल्‍ली-एनसीआर के कालेज व यूनिवर्सिटी ने हिस्‍सा लिया। छात्रों ने स्‍वयं के द्वारा तैयार विभिन्‍न स्‍टार्टअप को प्रदर्शित किया। तकनीकी शिक्षा के संबंध में छात्रों को विभिन्‍न जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंतिम दिन श्रेश्‍ठ कालेज व यूनिवर्सिटी को पुरस्‍कृत किया गया। गलगोटियाज विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवार्ड मिला। अवार्ड गलगोटियाज विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर अवधेश कुमार, डाक्‍टर विन्नी शर्मा, कमल किशोर, मनुराज जायसवाल व अन्‍य ने प्राप्‍त किया। गलगोटियाज विश्वविद्यालय के सीईओ डाक्‍टर ध्रुव गलगोटिया ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि जीवन में कठिन परिश्रम और सच्ची लग्न से हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों भविष्य में और नए आयामों की स्थापना करेंगे। गलगोटियाज विश्वविद्यालय उनके चहुँमुखी विकास के लिये सदैव कृत संकल्पित है। 


छात्रों ने प्रस्‍तुत किया स्‍टार्टअप
भारत शिक्षा एक्‍सपो का आयोजन पहली बार किया गया। शिक्षण संस्‍थानों ने इसमें अच्‍छी रुचि दिखाई। कालेज व यूनिवर्सिटी के छात्रों के द्वारा एक से बढ़कर एक स्‍टार्टअप प्रस्‍तुत किए गए। छात्रों के स्‍टार्टअप को देखने व शिक्षा की नई तकनीकी के बारे में जानकारी करने के लिए विभिन्‍न स्‍कूलों के छात्र भी पहुंचे। जहां पर उन्‍हें नई-नई जानकारी मिली। प्रकाश अस्‍पताल व कालेज के द्वारा भी अपना स्‍टाल लगाया गया। जहां पर छात्रों को कक्षा 12 की पढ़ाई करने के बाद मेडिकल व पैरा‍ मेडिकल कोर्स की जानकारी दी गई।