द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में 14 नवम्बर को बाल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रेक्षागृह में छात्रों द्वारा नृत्य, गायन और भाषण जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। छात्र चाचा नेहरू के रूप में विभिन्न वेशभूषा में नजर आए। जिससे माहौल में बाल दिवस की भावना और भी गहराई। इस अवसर पर छात्रों को बाल दिवस से संबंधित एक विशेष फिल्म भी दिखाई गई।

कॉलेज के प्रधानाचार्य ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना
कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार ने छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में कॉलेज का पूरा स्टाफ और सभी छात्र उपस्थित रहे।

“मिशन शक्ति” के अंतर्गत हुआ शिक्षा जागरूकता रैली का आयोजन
बाल दिवस के अवसर पर महिला उन्नति संस्था ने बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गौतम बुद्ध नगर के दनकौर ब्लॉक के सलारपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में “मिशन शक्ति” के अंतर्गत शिक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया। “स्कूल चलो अभियान” के संदेश के साथ आयोजित इस रैली में प्राथमिक स्कूल के बच्चों और संगठन के सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें गांव के लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। संगठन की शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमारी ने बताया कि संगठन द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर मे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी मे आज सलारपुर गांव मे रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य हर बच्चे (बेटा या बेटी) को शिक्षित करना है। रैली मे रामकुमार शर्मा, बाला रानी, दीपा और अनिता प्रजापति समेत संगठन सदस्यों के साथ स्कूल स्टाफ और छात्रों ने हिस्सा लिया।