-प्रति‍दिन लगने वाले जाम से लोगों को मिलेगी निजात
-चारमूर्ति गोलचक्‍कर पर 81 करोड़ से बन रइा अंडरपास

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की पहचान चारमूर्ति गोलचक्‍कर है, जल्‍द ही यह समाप्‍त हो जाएगा। अंडरपास निर्माण के लिए गोलचक्‍कर हो तोड़ने का काम शुरू हो गया है। खास बात है कि गोलचक्‍कर पर लगाई गई चारमूर्ति को भी हटा दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद दोबारा से चारमूर्ति को उसी स्‍थान पर लगा दिया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग छह माह का समय लगेगा।

प्रतिदिन एक लाख लोग उठाएंगे अंडरपास का लाभ
ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में 100 से अधिक सोसायटी है। इन सोसायटियों में लाखों लोग रहते हैं। साथ ही बड़ी प्रतिदिन बड़ी संख्‍या में ग्रेटर नोएडा के रास्‍ते से दिल्‍ली व गाजियाबाद से भी आते हैं। चारमूर्ति गोलचक्‍कर से प्रतिदिन लगभग एक लाख से अधिक लोग सफर करते हैं। पीक आवर में अक्‍सर जाम लग जाता है। इसे देखते हुए चारमूर्ति गोलचक्‍कर पर अंडरपास बनाया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद प्रतिदिन लगभग एक लाख से अधिक लोगों को इसका फायदा होगा।

81 करोड़ से हो रहा निर्माण
अंडरपास का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पर लगभग 81 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस मार्ग में आने वाले लगभग एक हजार पेड़ों का भी हटाया जा रहा है। तकनीकी के माध्‍यम से इन पेड़ों को दूसरे स्‍थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।