द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के छिजारसी गांव में एक विवाहिता महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। कोतवाली 63 पुलिस ने महिला के प्रेमी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला पर अपने पति और बच्चे को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बनाया था। जब महिला ने इस पर विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
प्रेमी से विवाद बना मौत की वजह
पुलिस का कहना है कि मृतका शिल्पी के प्रदीप के साथ तीन साल से अवैध संबंध थे। प्रदीप लगातार शिल्पी पर अपने पति अजय और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रहा था। लेकिन शिल्पी इसके लिए तैयार नहीं थी। डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 11 नवंबर को प्रदीप अजय के घर आया था। अजय के काम पर जाने के बाद प्रदीप ने शिल्पी पर फिर से दबाव बनाया। लेकिन उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और प्रदीप ने गुस्से में आकर शिल्पी का गला घोंट दिया।
मासूम ने बताया मां की हत्या का सच
घटना के वक्त शिल्पी का 4 साल का बेटा कमरे में सो रहा था। झगड़े की आवाज से वह जाग गया और अपनी मां की हत्या होते हुए देखी। पुलिस काउंसलिंग के दौरान मासूम ने रोते हुए पूरी घटना बताई। बच्चे के बयान ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में बड़ी मदद दी। पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी के सहारे आरोपी प्रदीप को गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है।
