-एओए अध्यक्ष के विरोध में सोसायटी में सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन
-अध्यक्ष पर लगाया अपनी मनमानी करने का आरोप
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी में एओए के विरोध में सोसायटी के लोग मुखर होने लगे हैं। सोसायटी के लोगों ने एओए अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है आलम यह है कि सोसायटी के अध्यक्ष कोर्ट रिसीवर के आदेश की भी अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अध्यक्ष के विरोध में एकत्र हुए लोगों ने सोसायटी में जमकर नारेबाजी की। नारा लगाया कि एओए हमारी आप की नहीं किसी के बाप की और किसी की मनमानी नहीं चलेगी। सोसायटी में एओए के विरोध में मुखर हो रहे लोगों का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
इस कारण हो रहा विरोध
सोसायटी निवासी अंशुल पांडे, विपिन सचान, अभिजीत, दीपक, श्याम सिंह, देवेंद्र, भूपेंद्र व अन्य ने बताया कि सोसायटी में अभी तक निंबस एजेंसी के द्वारा मेटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। एजेंसी का कार्य बहुत ही खराब है। सोसायटी के लोगों से प्रतिमाह मेटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये की वसूली होने के बाद भी मेटेनेंस नहीं हो रही है। लिफ्ट आए खराब रहती है, कई बार फंस भी चुकी है। एजेंसी बदलने के लिए सोसायटी के लोगों ने कोर्ट रिसीवर को कई बार पत्र लिखे थे। इसे देखते हुए कोर्ट रिसीवर ने बिल ब्रोस इंडिया एजेंसी को नई जिम्मेदारी दी थी। पुरानी एजेंसी को 7 नवंबर तक सारी चीजों का हैंडओवर देना था। सोसायटी के लोगों का कहना है कि कोर्ट रिसीवर के आदेश के बाद भी एओए के अध्यक्ष दिलीप कुमार पुरानी एजेंसी का समय बढ़ा रहे हैं। सोसायटी में मेटेनेंस न होने से आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
