-रोक के बावजूद गोल्‍डन ग्रांड बिल्‍डर की साइट पर चल रहा था निर्माण
-निर्माण साइट पर एक भी नियम का नहीं किया जा रहा था पालन


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रैप-3 लागू होने के बाद निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। रोक के बावजूद बिल्‍डरों के द्वार चोरी छिपे काम कराया जा रहा है। इस कारण प्रदूषण का स्‍तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गोल्‍डन ग्रांड बिल्‍डर के द्वारा चोरी छिपे साइट पर छत ढालने का कार्य चल रहा था। साइट पर ग्रैप:3 के एक भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बिल्‍डर प्रबंधन पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।


टीम ने रात में मारा छापा
प्रदूषण नियंत्रण‍ विभाग की टीम को सूचना मिल गई थी कि बिल्‍डर की साइट पर रात में चोरी से निर्माण कार्य चल रहा है। टीम ने देर रात बिल्‍डर साइट पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जांच में उन्‍हें मिला कि साइट पर आरसीसी की छत ढालने का कार्य चल रहा था। रोक के बावजूद जनरेटर भी चल रहा था। बिल्‍डर साइट पर धूल को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं किया गया था। टीम के सदस्‍यों ने निर्माण कार्य चलने व अन्‍य का फोटो व वीडि़यो बनाया और बिल्‍डर पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीम लगातार क्षेत्र में घूमकर ग्रैप-3 के नियमों का कड़ाई से पालन करा रही है।