-शिक्षा के क्षेत्र में लगातार श्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर रही है यूनिवर्सिटी
-यूनिवर्सिटी के सीईओ डाक्‍टर ध्रुव गलगोटिया ने प्राप्‍त किया पुरस्‍कार


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने एशिया में अपना परचम लहराया है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित क्‍यूएस एशिया रैकिंग-2024 में गलगोटिया यून‍िवर्सिटी ने एशिया के अच्‍छे शैक्षिक संस्‍थानों में अपना स्‍थान बनाया है। राजभवन के हॉल में आयो‍जित कार्यक्रम में प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल ने यूनिवर्सिटी के सीईओ डाक्‍टर ध्रुव गलगोटिया को विशेष रूप से सम्‍मानित किया। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के साथ ही यह शहर के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। शहर की पहचान में भी एक चार चांद लगा है। क्‍यूएस एशिया रैकिंग में स्‍थान दर्ज कराने पर शिक्षा जगह से जुड़े लोगों ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सुनील गलगोटिया व सीईओ डाक्टर ध्रुव गलगोटिया को बधाई दी।


शिक्षा के वैश्विक मानकों पर खरी
क्‍यूएस एशिया रैकिंग में स्‍थान देने से पूर्व संस्‍थान में शिक्षा की गुणवत्‍ता को सभी मानकों पर परखा जाता है। शिक्षा व्‍यवस्‍था के साथ-साथ वहां पर छात्रों के लिए उपलब्‍ध शैक्षिक सुविधाओं को भी देखा जाता है। साथ ही संस्‍थान के परीक्षा परिणाम, छात्रों का प्‍लेसमेंट व अन्‍य चीजों को भी टीम के द्वारा जांचा जाता है। सभी चीजों पर खरा उतरना एक चुनौती से कम नहीं होता है। सभी मानकों पर श्रेष्‍ठ होने पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी को क्‍यूएस एशिया रैकिंग-2024 में स्‍थान मिला है।

लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है यूनिवर्सिटी
यूनि‍वर्सिटी की स्‍थापना वर्ष 2011 में यमुना एक्‍सप्रेस वे के पास दनकौर में हुई थी। गलगोटिया कालेज पहले से ही ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्‍थापित है। शिक्षा के क्षेत्र में कालेज का पहले से ही डंका बज रहा था। स्‍थापना के बाद से गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने भी तेजी से अपने कदम बढ़ाए। यूनि‍वर्सिटी ने अपने यहां पर बहुत ही कम समय में शिक्षा के राष्‍ट्रीय व अंतरराष्‍ट्रीय मानकों को पूरा किया और प्रवेश के लिए छात्रों की विशेष पसंद बन गई। क्‍यूएस एशिया रैकिंग में स्‍थान मिलने पर यूनिवर्सिटी के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने खुशी जताई है और इसका श्रेय छात्रों व स्‍टाफ को दिया है।