-ग्रेटर नोएडा शहर की सबसे पुरानी बाजार है जगतफार्म
-बाजार में जमा कूड़े के ढ़ेर से उठ रही बदबू
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर की सबसे पॉश व पुरानी बाजार में शुमार जगतफार्म पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो चुकी है। बाजार में जगह-जगह हर समय कूड़े के ढ़ेर देखने को मिल जाते हैं। इस कारण बाजार में आने वाले हजारों लोगों के साथ ही व्यापारियों को भी आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन व्यापारियों की दुकान जमा कूड़े के आस-पास है उन्हें और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सफाई के दिए गए निर्देशों का भी कोई असर नहीं हो रहा है।
प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं बाजार
जगतफार्म बाजार में खरीदारी करने के लिए विभिन्न सेक्टर, सोसायटी, गांव व अन्य स्थानों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं। गंदगी का आलम देखकर बाजार के प्रति लोगों की छवि खराब हो रही है। वहां से गुजरते वक्त लोग नाक दबाकर जाने को विवश होते हैं। व्यापारियों का कहना है कि खराब सफाई व्यवस्था की शिकायत पूर्व में कई बार की जा चुकी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कार्रवाई का आश्वासन देते हैं, कुछ दिन व्यवस्था सही रहती है बाद में दोबारा से वही स्थिति हो जाती है।
अधिकारियों ने दिया था आदेश
व्यापारियों ने बाजार में खराब सफाई व्यवस्था की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। अधिकारियों ने बाजार का निरीक्षण कर कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि सफाई नियमित कराई जाए। एकत्र किए गए कूड़े को दो बार उठाया जाए। कुछ दिन सफाई के बाद दोबारा से बाजार में कूड़े का ढ़ेर लगने लगा है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि करोड़ों का टेंडर होने के बाद भी सफाई क्यों नहीं हो पा रही है।