द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी में कर्ज और ब्याज के दबाव से जूझ रहे 23 वर्षीय दीपक शाह ने आत्महत्या कर ली। दीपक ने बुधवार रात अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कर्जदाताओं ने थोपा था ब्याज
दीपक मजदूरी करता था और कुछ लोगों के संपर्क में आकर कर्ज लिया था। परिजनों का कहना है कि कर्जदाताओं ने उस पर भारी ब्याज थोपकर पहले ही एक लाख रुपये वसूल लिए थे। इसके बाद उन्होंने दीपक को और कर्ज देकर बार-बार रकम की मांग की जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया।
दो आरोपियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
थाना फेस-1 प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर दो आरोपियों, रितिक और सतीश मकवाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने दीपक को पैसों के लिए परेशान किया जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
आरोपियों की हो रही तलाश
पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि दीपक को ब्याजखोरी की चपेट में फंसाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।