द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: 25 नवंबर को महापंचायत का ऐलान कर चुके किसानों ने अब कहा है कि तय तिथि पर ग्रेटर नोएडा प्राकिधकरण का घेराव किया जाएगा। 28 नवंबर से एक दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण पर धरना दिया जाएगा। इसके अलावा किसानों ने ऐलान किया है कि सभी संगठन एक साथ मिलकर दिसंबर में दिल्ली के लिए कूच करेंगे। किसान अपनी मांगों को पूरी करने की मांग लगातार उठा रहे है। इसके लिए जिले में किसानों का जनसंपर्क अभियान भी चल रहा है। शुक्रवार को घंघौला गांव में किसानों की पंचायत हुई।
संयुक्त किसानों मोर्चा ने उठाया मुद्दा
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वाहन पर भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग का दौर लगातार चल रहा है। जिसकी अध्यक्षता रामकिशन सूबेदार एवं संचालन रवि नागर कर रहे है। किसान नेता पवन खटाना ने कहा है कि आने वाली 25 नवंबर को संयुक्त मोर्चा के आह्वाहन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत होने जा रही है जिसमें किसानों के मसीहा चैधरी राकेश टिकेत पंचायत को संबोधित करेंगे। सभी क्षेत्रवासियों से गांव गांव जाकर आग्रह किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर किसानों के मसीहा चैधरी राकेश टिकेत एवं संयुक्त मोर्चे के हाथों को मजबूत करें।
यह है मुख्य मांग
सभी किसानों को दस प्रतिशत प्लॉट एवं नया भूमि अधिग्रहण बिल लागू हो।