-फेज एक कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
-वर्ष 2013 में पीड़ित ने बुक कराया था फ्लैट, अब तक नहीं मिला कब्जा
द न्यूज गली, नोएडा: फेज एक कोतवाली में लाजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सहित आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि पहले पीड़ित को तय समय पर फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया और बाद में गाली ग्लौज कर धमकी दे दी।
मनीष शर्मा ने दर्ज कराया मुकदमा
मनीष कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने लाजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शक्ति नाथ, विक्रम नाथ, देवेंद्र मोहन सक्सेना, हेमंत शर्मा, दिलीप कुमार सिंह, मीना नाथ, शिवम झा आदि से 17 नवंबर वर्ष 2013 को एक फ्लैट बुक करवाया। फ्लैट की कीमत 54 लाख 44 हजार 610 रूपए तय की गई थी। 36 महीने के अंदर फ्लैट पर कब्जा देने का वादा किया गया। उनके अनुसार उन्होंने बिल्डर बायर एग्रीमेंट के तहत 32 लाख 91 हजार 43 रुपया बिल्डर पक्ष को दे दिया। पीड़ित के अनुसार बिल्डर पक्ष के लोग उन्हें फ्लैट पर कब्जा देने का आश्वासन देते रहे, लेकिन कब्जा नहीं मिला। बिल्डर पक्ष ने धोखाधड़ी करके ना तो उन्हें फ्लैट दिया और ना ही उनकी रकम वापस कर रहे हैं। पैसे मांगने पर ये लोग गाली गलौज कर रहे हैं।