– लाखों किसानों की मांग को 12 संगठनों का मिलेगा बल
-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चप्‍पे-चप्‍पे पर तैनात होगी पुलिस


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: वर्षों से चली आ रही मांग पूरी न होने के कारण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रति किसानों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार किसानों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। खास बात है कि यह लड़ाई संयुक्‍त किसान मोर्चो के आह्वान पर लड़ी जा रही है। किसानों की मांग को 12 किसान संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। सभी संगठन के नेतृत्‍व में गांव-गांव से किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर सोमवार यानी 25 नवंबर को सुबह 10 बजे एकत्र हो जाएंगे। किसानों को दिन में लगभग 1 बजे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत भी संबोधित करेंगे। राकेश टिकैत के आने से प्राधिकरण पर हंगामा होने का आसार है।


पहली बार दिखाई एकता
किसानों की मांग को किसान संगठन अपने-अपने बैनर तले लगातार लड़ते आ रहे हैं। लड़ाई आश्‍वासनों तक ही सीमित रही, कोई नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में लड़ाई को बल देने के लिए सभी किसान संगठन एकजुट हो गए हैं। किसान संगठनों के एकजुट होने से अधिकारी भी हलकान हैं। हंगामे के आसार को देखते हुए चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात की गई है। इस बार 12 संगठन एकजुट हुए हैं। इसमें प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भारतीय किसान यूनियन महात्‍मा टिकैत, जय जवान जय किसान, किसान एकता संघ, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन अजगर सहित अन्‍य संगठन शामिल होंगे।


किसानों की यह है दो मांग
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्‍ता सुनील प्रधान ने बताया कि इस बार की हमारी लड़ाई सिर्फ दो मांग पर टिकी है। पहली मांग है कि जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण हुआ है उन सभी को 10 प्रतिशत का विकसित प्‍लाट मिले। उनका कहना है जो किसान कोर्ट चले जाते हैं प्राधिकरण उन्‍हें तो प्‍लाट दे देता है लेकिन अन्‍य किसानों को नहीं दिया जा रहा है। हमारी दूसरी मांग है 2013 में बनाए गए भूमि अधिग्रहण बिल को पूरी तरह से लागू किया जाए।