-आरोपियों ने यह भी कहा कि टेरर फंडिंग से उसके खाते में 19 लाख रूपये आए है
-नोएडा के सेक्टर 41 में रहने वाली निधि पालीवाल हुई ठगी का शिकार
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला प्रकाश में आया है। हर डिजिटल अरेस्ट में एक बात काॅमन मिल रही है कि साइबर अपराधी ज्यादातर महिला को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बना रहे है। ताजा मामले में नोएडा सेक्टर 41 में रहने वाली महिला निधि पालीवाल को साइबर ठगों ने शिकार बनाया है। मुंबई से ईरान जा रहे पार्सल में ड्रग्स होने की बात कहकर ठगों ने महिला से 34 लाख की ठगी कर ली। मामले में चार महीने बाद केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साइबर ठगों ने ऐसे जाल में फंसाया
आठ अगस्त की सुबह दस बजे निधि के नंबर पर अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह कस्टम विभाग से बोल रहा है। मुंबई से ईरान एक पार्सल जा रहा है, जिसमें पासपोर्ट, डेबिट कार्ड, अमेरिकी डाॅलर वे 200 ग्राम ड्रग्स है। महिला ने कहा कि इससे उसका क्या मतलब तो फोन करने वाले ने कहा कि पार्सल पर आपका आधार कार्ड लगा हुआ है। यह सुनकर महिला डर गई। आरोपी ने महिला से कहा कि उससे क्राइम ब्रांच वाले बात करेंगे। कुछ देर बाद महिला के पास स्काईप पर वीडियो काॅल आई और उससे कहा गया कि उसको डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया। वह जांच प्रक्रिया पूरी होने तक किसी से फोन पर बात नहीं करेगी और किसी को कुछ नहीं बताएगी।
टेरर फंडिंग का भी दिखाया डर
सइबर ठगों ने खुल को पुलिस अधिकारी बताकर महिला को डराए रखा और यह भी कहा कि टेरर फंडिंग से उसके खाते में 19 लाख रूपये आए है। महिला और डर गई। जैसा आरोपी कहते गए वह वैसा करती गई। बाद में जब उसके खाते से 34 लाख की निकासी हो गई और फोन कट गया तब उसको ठगी का एहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की है।