द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल के रिलायंस स्मार्ट बाजार में 25 लाख रुपये से अधिक के सामान की चोरी का मामला सामने आया है। बाजार के सहायक मैनेजर अमित कुमार की शिकायत पर सेक्टर-39 थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
महीनों से हो रही चोरी
मैनेजर ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ महीनों से बाजार में महंगे सामान की चोरी हो रही थी। ऑडिट के दौरान इसकी जानकारी मिली। जांच में पाया गया कि घी के डिब्बे, बादाम, काजू, बटर, क्रीम, लोशन, कपड़े और अन्य कीमती सामान गायब है। चोरी का यह मामला 1 जुलाई 2024 से 18 नवंबर 2024 के बीच का है।
सीसीटीवी और गार्डों का है पुख्ते इंतजाम
शिकायतकर्ता ने चोरी हुए माल की सूची और संबंधित साक्ष्य पुलिस को सौंपे है। 25 लाख रुपये से अधिक के नुकसान ने मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। जीआईपी मॉल को बेहद सुरक्षित माना जाता है। जहां सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा गार्डों का पुख्ता इंतजाम होता है। बावजूद इसके इतनी बड़ी चोरी होना चौंकाने वाला है।
सुरक्षा के बावजूद हुई चोरी
रिलायंस स्मार्ट बाजार में खरीदारी के बाद ग्राहकों के सामान की जांच की जाती है। फिर भी चोरी का मामला सामने आना सुरक्षा तंत्र की बड़ी खामी को उजागर करता है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।