द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित आई०टी०एस० डेंटल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ने बच्चों के दांतों की देखभाल और सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु पूरे नवंबर माह में एक विशेष अभियान का आयोजन किया। यह अभियान भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस (14 नवंबर) के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।
बचपन से ही करे दांतों की सफाई
डेंटल कॉलेज की बाल दंत चिकित्सा विभागाध्यक्षा डॉ० मौसमी गोस्वामी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को बचपन से ही दांतों की साफ-सफाई और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा और आसपास के 10 से अधिक स्कूलों के लगभग 2500 बच्चों ने हिस्सा लिया।
कई प्रतियोगीताएं का भी हुआ आयोजन
इस अभियान के अंतर्गत बच्चों को ब्रश करने के सही तरीके, दांतों की देखभाल के महत्व और स्वस्थ दांतों को बनाए रखने की आदतों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से समझाया गया। गतिविधियों में खेल, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध लेखन शामिल थे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बचपन से ही करे दांतों की देखभाल
आई०टी०एस० डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० सचित आनंद अरोरा ने बच्चों और उनके शिक्षकों को नियमित रूप से दांतों की सफाई और दंत परीक्षण के प्रति सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि बचपन से दांतों की देखभाल की आदत डालना दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।
द एजूकेशन” के उपाध्यक्षने ने किया सभी दंत चिकित्सकों को धन्यवाद
“आई०टी०एस० द एजूकेशन” के उपाध्यक्ष सोहेल चड्ढ़ा ने इस अभियान में योगदान देने वाले सभी दंत चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी जरूरतमंद मरीजों को उच्च गुणवत्ता की दंत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।