द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित इनोवेटिव कालेज में इग्नू कोर्स से संबंधित जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इग्‍नू के द्वारा संचालित विभिन्‍न कोर्स की जानकारी लोगों को दी गई। लोगों को बताया गया कि समय न होने के कारण लोग किस प्रकार इग्‍नू से शिक्षा प्राप्‍त कर सकते हैं। कोर्स के साथ ही उसके फायदों के बारे में भी लोगों को बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इनोवेटिव ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डाक्‍टर केआर शर्मा एवं मुख्य अतिथि डाक्‍टर अमित चतुर्वेदी (सीनियर रीजनल डायरेक्टर इग्नू), इनोवेटिव कालेज के सीईओ देवाशीष गौर व अन्‍य अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाक्‍टर अमित ने बताया कि कैसे इग्नू देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी बनी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), जो भारत का अग्रणी ओपन विश्वविद्यालय है, ने अपने पाठ्यक्रमों के प्रति जागरूकता फैलाई है। उन्‍होंने कहा यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों, पेशेवरों और समाज के उन सभी वर्गों के लिए था जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन किसी कारणवश नियमित विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं ले सकते। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य IGNOU द्वारा प्रदान किए जाने वाले विविध पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करना और छात्रों को यह दिखाना था कि कैसे ये पाठ्यक्रम उनकी शिक्षा और करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इग्नू में 250 से अधिक कोर्स चलते हैं। इसमें सर्टिफिकेट यूजी कोर्स, पीजी सर्टिफिकेट कोर्स, पीजी कोर्स, स्नातक, मास्टर्स तथा एमफिल के साथ-साथ पीएचडी कोर्स भी उपलब्ध हैं।