• सेक्‍टर 36 व 37 आरडब्ल्यूए के साथ प्राधिकरण ने की बैठक
  • आरडब्ल्यूए पदाधिकारी हुए नाराज बीच में छोड़ी बैठक

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर की समस्‍याओं को हल कराने के लिए सेक्‍टरों की आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर बड़े-बड़े दावे करने वाले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की पोल बुधवार को खुल गई। प्राधिकरण अधिकारियों ने सेक्‍टर 36 व 37 आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर की, आरडब्ल्यूए ने जब सवाल पूछे तो प्राधिकरण के अधिकारी बगले झांकते हुए नजर आए। आरडब्ल्यूए के एक भी सवाल का जवाब प्राधिकरण के अधिकारी नहीं दे पाए। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों बैठक के बीच में ही नाराज हो गए, सभी ने बैठक का बहिष्‍कार किया और वापस बैठक के बीच से ही वापस लौट गए।

पुराने वादे नहीं हुए पूरे
प्राधिकरण अधिकारी सेक्‍टरों की आरडब्ल्यूए के साथ बैठक का समस्‍याओं को सुनते व हल कराते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सेक्‍टर 36 व 37 आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की गई। बैठक में सेक्टर 36 के आरडब्ल्यूए अध्‍यक्ष सूरत नागर, उपाध्यक्ष सुनील प्रधान, महासचिव प्रमोद ठाकुर एवं सेक्टर 37 अध्यक्ष राजेश डेढा अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे। सभी ने कहा कि पिछली बैठक में सेक्‍टर की विभिन्‍न समस्‍याओं को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष द्विवेदी व अन्‍य अधिकारियों के सामने रखा गया था। सभी समस्‍याओं को तत्‍काल हल कराने का निर्देश दिया गया था एक भी समस्‍या हल क्‍यों नहीं हुई। इस सवाल पर प्राधिकरण के अधिकारी निरुत्‍तर हो गए। प्राधिकरण के अधिकारी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को मनाते रहे लेकिन विरोध दर्ज करा सभी बैठक के बीच से ही वापस लौट गए।