-ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में मीटर लगाने की तैयारी
-वेलेंसिया होम्स व अरिहंत सोसाइटी में ट्रायल शुरू
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जल अनमोल है यह बात सभी जानते हैं लेकिन पानी की जमकर बर्बाद की जाती है। जो काम पांच लीटर पानी में हो सकता है उस काम पर 50 लीटर तक पानी बर्बाद कर देते हैं। पानी की बर्बादी के कारण ही भूजल का स्तर लगातार नीचे गिर रहा है। धरती की कोख सूख रही है। देर से ही सही लेकिन पानी की बर्बादी को रोकने के लिए प्राधिकरण ने सराहनीय कदम उठाया है। अब यदि आप ने पानी की बर्बाद की तो जेब भी ढ़ीली करनी पड़ जाएगी।
यह उठाया है कदम
योजना के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में पानी की बर्बादी रोकने के लिए अल्ट्रासोनिक वाटर मीटर लगाने का निर्णय लिया है। जल विभाग ने इस योजना पर काम भी शुरू कर दिया है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 1 स्थित वेलेंसिया होम्स और सेक्टर 10 स्थित अरिहंत सोसाइटी में वाटर मीटर लगाया गया है। एक माह तक ट्रायल चलेगा। ट्रायल सफल रहने पर इसे अन्य सोसाइटियों में भी लगाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने जल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पानी की बचत के लिए सभी बल्क वाटर यूजर्स (ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी) के यहां पानी के मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा में 300 से अधिक सोसाइटियां हैं। फिलहाल वेलेंसिया होम्स व अरिहंत सोसाइटी में यह अल्ट्रासोनिक वाटर मीटर गया है। एक महीने के परीक्षण के बाद इसे अन्य सोसायटियों में लगाने का निर्णय लिया जाएगा।
इस प्रकार काम करेगा मीटर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मीटर बैटरी से चलेंगे। इसमें सिम कार्ड सेंसर लगा होगी, जिससे रियल टाइम डाटा प्राधिकरण को प्राप्त हो सकेगा, जिससे रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी। इसे डीआरडीओ और आईआईटी चेन्नई ने मिलकर तैयार किया है। धारा नाम की कंपनी इसे लगा रही है। इससे पानी के खर्च के हिसाब से बिल भी प्राप्त हो सकेगा। इससे लोग पानी जरूरत के हिसाब से खर्च करेंगे। पानी की बर्बादी रुकेगी। अभी एरिया के हिसाब से पानी का बिल जमा होता है। इससे पहले भी वाटर मीटर लगाने का प्लान बना, लेकिन मीटर को बिजली कहां से मिलेगी, यह परेशानी सामने आ रही थी।
सेक्टरों में भी लगेगा मीटर
अधिकारियों ने बताया कि यह मीटर लगभग 1 लाख रुपये का है। महंगा होने के कारण मीटर को घरों में नहीं लगवाया जा सकता है। सोसायटी के साथ-साथ जल्द ही घरों में भी पानी की बर्बादी को रोकने के लिए मीटर लगवाए जाएंगे। घरों में लगने वाले छोटे मीटर के लिए कंपनी से वार्ता की जाएगी। छोटे व कम कीमत वाले मीटर उपलब्ध होने पर हर घर में मीटर लगाया जाएगा।