-आए दिन सैकड़ों लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
-सेक्टर के लोगों ने दर्ज कराया विरोध नहीं हो रहा समाधान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लोगों की समस्याओं का समाधान भले ही न कर सके लेकिन उनकी परेशानियों को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है। ताजा मामला सेक्टर अल्फा दो के गेट नंबर 6 के पास का है। जहां पर प्राधिकरण के द्वारा मलवा निस्तारण केंद्र बना दिया गया है। संबंधित ठेकेदारों के द्वारा विभिन्न स्थानों से एकत्र किए गए मलवे को यहां पर फेंका जाता है। मलवे को आधी सड़क तक गिरा दिया जाता है। मामले में सेक्टर के लोग कई बार अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं लेकिन प्राधिकरण के संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कान बंद किए बैठे हैं।
जनता को मिली आधी सड़क
शहर के पुराने व प्रमुख सेक्टरों में शुमार सेक्टर अल्फा दो के गेट नंबर 6 के पास पिछले कुछ माह से मलवा फेका जा रहा है। इस सड़क से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं। मलवा फेकने का आलम यह है कि आधी सड़क तक मलवा ही फैला रहता है। इस कारण एक बार में एक ही वाहन निकल पाता है। स्कूल की बसों को जाने में और अधिक परेशानी होती है। मलवे के कारण आस-पास बदबू भी फैलती है।
करोड़ों की सड़क फेंक रहे मलवा
लोगों की सुविधा के लिए प्राधिकरण ने करोड़ों रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया है। जो सड़क लोगों की सुविधा के लिए बनी है उसका अधा हिस्सा अब मवला फेंकने के लिए प्रयोग हो रहा है। शहर में अन्य स्थानों पर प्राधिकरण के पास सैकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी है। मलवा गिराने के दौरान काफी धूल उड़ती है, इस कारण आस-पास के मकान में रहने वाले लोग परेशान होते हैं। ऐसे में प्राधिकरण को चाहिए कि लोगों को परेशानी से निजात दिलाए और खाली पड़े शांत स्थान पर मलवा निस्तारण केंद्र बनाया जाए।
