-दलित प्रेरणा स्‍थल पर ही 7 दिन तक चलेगा किसानों का धरना
-मांग पूरी न हुई तो यहीं से दिल्‍ली कूच करेंगे किसान

द न्‍यूज गली, नोएडा: किसानों के दिल्‍ली कूच को विफल करने के लिए अधिकारियों ने तमाम हथकंडे अपनाए। किसानों के घर दबिश दी गई, किसानों को हाउस अरेस्‍ट किया गया, प्रमुख मार्गों पर पुलिस के साथ बैरीकेट लगाई गई, उनके वाहनों को रोका गया लेकिन कोई भी योजना किसानों के बढ़ते कदम को रोकने में सफल नहीं हुई। हार कर अधिकारियों ने 7 दिन में सभी मांगों को पूरा कराने का ठोस आश्‍वासन दिया है। जिस पर किसानों ने दिल्‍ली की तरफ बढ़ते अपने कदमों को रोक दिया। किसानों ने चेतावनी दी है यदि 7 दिन में मांग पूरी न हुई धरना स्‍थल से ही दिल्‍ली कूच कर देंगे।

देर से सही लेकिन बार्डर पर पहुंचे किसान
किसानों ने दिन में 12 बजे महामाया फ्लाइओवर पर पहुंचने की योजना बनाई थी। लेकिन अधिकारियों के द्वारा किसानों के सामने तमाम बधाएं खड़ी की गई। इस कारण निर्धारित समय पर किसान महामाया तक नहीं पहुंच पाए। दिन में लगभग 2 बजे हजारों की संख्‍या में किसान महामाया फ्लाइओवर पर पहुंचे। किसानों की भीड़ व जोश को देखकर अधिकारी हलकान रह गए।

किसानों ने तोड़ा दो बैरियर, कई किसान हुए गिरफ्तार
दिल्‍ली कूच पर अड़े किसान सामने आने वाली हर बाधा को पार करने के लिए तैयार थे। किसानों को रोकने के लिए महामाया व दलित प्रेरणा स्‍थल पर बैरीयर लगाए गए थे। किसानों ने दोनों बैरियर को तोड़ दिया। पुलिस ने किसान नेता सुनील फौजी, अमन ठाकुर व अन्‍य को गिरफ्तार कर लिया। नाराज किसान दलित प्रेरणा स्‍थल के पास सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए और पंचायत शुरू कर दी। किसानों ने गिरफ्तार किए गए साथियों को छोड़ने की मांग की, बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किसानों को छोड़ दिया।

यह मिला आश्‍वासन
धरना स्‍थल पर पहुंचकर पुलिस, प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों के साथ वार्ता की। आश्‍वासन दिया कि एक कमेटी गठित की गई है और 7 दिन में मांगों को पूरा करा दिया जाएगा। आपस में वार्ता करने के बाद किसान संगठनों ने दिल्‍ली कूच न करने का निर्णय लिया। किसान नेताओं का कहना है कि यदि 7 दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो दिल्‍ली कूच करेंगे।