-आजमगढ़ से बदमाश पर घोषित था ईनामी, कई जिलों की पुलिस को थी तलाश
-वर्ष 2017 से जरायम की दुनिया में सक्रिय है कपिल रैदास
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने आजमगढ़ से 50 हजार के ईनामी बदमाश कपिल रैदास और उसके साथ विजय कुमार उर्फ धनराज को गिरफ्तार किया है। दोनों ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा चंडीगढ़ व कई अन्य राज्यों ने ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। हाल ही में बदमाशों ने राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।
शामली के रहने वाले है दोनों आरोपी
पकड़े गए दोनों आरोपी कपिल रैदास व विजय कुमार शामली के झिझाना के रहने वाले है। कपिल पर वर्तमान में 50 हजार का ईनाम घोषित था। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किया गया है। दोनों को आजमगढ़ के तमसा नदी पुल पश्चिमी छोर मोजरापुर से पकड़ा गया है।
पूछताछ में यह बताया
एडिशनल एसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि कपिल रैदास ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 28 साल है। वह वर्ष 2017 से अपनी बुआ के लड़के सुमित के साथ मिलकर अपराध कर रहा है। वह पहली बार थाना झिझाना, जनपद शामली से चोरी की मोटर साईकिल के केस में जेल गया था तथा जमानत पर बाहर आने के बाद उसने अपने साथी संजय आदि के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश, चंडीगढ, हरियाणा के कई जनपदों में लूट एंव चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया। जनपद लखनऊ पुलिस द्वारा कपिल रैदास को वर्ष 2022 में लूट की घटना करते समय अपराधी संजय के साथ जेल भेजा गया था और लखनऊ जेल में ही उसकी मुलाकात पूर्व से लखनऊ जेल में बन्द विजय कुमार उर्फ धनराज, जो उसके गांव के पास का रहने वाला था उससे हुई। उस पर 11 से अधिक आपराधिक केस दर्ज है।