-जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है जमीन का अधिग्रहण
-जमीन पर कब्जा प्राप्त कर नोडल एजेंसी को दिया
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (स्टेज-2/फेज-1) के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में जिला प्रशासन के द्वारा तेजी लाई गई है। एयरपोर्ट के लिए जेवर क्षेत्र मे 6 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, तीन गांव में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। शेष बचे तीन गांव में अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले कुछ माह में पूरी हो जाएगी। जमीन अधिग्रहण के लिए गठित टीम ने प्रक्रिया में तेजी ला दी है। अधिकारियों के द्वारा जितनी जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है उसे एयरपोर्ट की नोडल एजेंसी को सौंप दिया जा रहा है।
इन गांव में हुआ अधिग्रहण
जिला प्रशासन ने सोमवार को ग्राम दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह के कृषकों की कुल 14.0169 हेक्टर भूमि का कब्जा प्राप्त कर नोडल एजेंसी को दे दिया। अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 गौतमबुद्ध नगर बच्चू सिंह ने बताया कि नोएडा इन्टरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के विस्तारीकरण (स्टेज-2/फेज-1) के लिए भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत 06 ग्रामों (स्न्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह) की कुल 1181.2793 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्राम दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह के कृषकों से भूमि का कब्जा प्राप्त कर नोडल एजेन्सी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अजय कुमार शर्मा डिप्टी कलेक्टर भूलेख, प्रभात कुमार तहसीलदार भूलेख, मनीष सिंह, नायब तहसीलदार एवं परियोजना विभाग को हस्तगत कराया गया। जिसमें ग्राम दयानतपुर की 3.1704, वीरमपुर की 3.0155 तथा ग्राम मुढरह की 7.8310 हेक्टेयर भूमि कुल 14.0169 हेक्टेयर भूमि सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि शेष गांव में भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। किसानों को आबादी व खेती की जमीन का मुआवजा दिया जा रहा है। मुआवजे की प्रक्रिया पूरी होते ही जमीन पर कब्जा प्राप्त कर लिया जाएगा।