द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांश फ्लोरा गौर सिटी 2 सोसाइटी में रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग ने फ्लैट के बालकनी से कूद कर आत्महत्याहत्या कर ली। वह लंबे समय से मानसिक रोग से ग्रसित थे। वह 14 साल पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा से रिटायर हुए थे।
बेटी ने बताई पुलिस को पूरी कहानी
पुलिस ने बताया कि दिव्यांश फ्लोरा गौर सिटी दो सोसाइटी में विश्वामित्र शर्मा परिवार के साथ रहते थे। सोमवार देर रात उन्होंने फ्लैट की बालकनी से कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो पता चला कि विश्वामित्र की बेटी रुचिता शर्मा भी वही रहती हैं और रुचिता ने पुलिस को बताया कि उनके पिता कई दिनों से मानसिक रोग की समस्या से जूझ रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।