-पिछले कई दिनों से हड़ताल के कारण प्रभावित हो रही है न्यायिक प्रक्रिया
द न्यूज गली, गाजियाबाद: गाजियाबाद न्यायालय में हुए हंगामे के बाद से अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। लंबे समय से चल रही हड़ताल व न्यायालय में आने वाले फरियादियों को रोके जाने से न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। एडीजे व प्रभारी अधिकारी नजारत गाजियाबाद नीरज गौतम ने आदेश जारी किया है। कहा है यदि न्यायालय में आने वाले अधिवक्ता एवं फरियादियों को किसी ने रोकने व अन्य किसी प्रकार से नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आदेश में यह कहा
नीरज गौतम ने आदेश में कहा है कि बहुत से अधिवक्ता काम करने के इच्छुक हैं। हड़ताल के कारण फरियादियों में भी भय का माहौल व्याप्त है। उपरोक्त स्थिति से निपटने के लिए न्यायालय परिसर एवं न्यायालय कक्ष में सीसीटीवी लगाए गए हैं। साथ ही पुलिस भी तैनात की गई है। पुलिस के जवान अपने साथ वीडियो कैमरा भी लिए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी न्यायिक अधिकारीगण को आदेशित किया जाता है कि न्यायालय कक्ष में डायस पर बैठने का समय सुनिश्चित करें। यदि उनके न्यायालय कक्ष में उपस्थित होने वाले अधिवक्ता एवं वादकारी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी सूचना जनपद न्यायाधीश को दें। ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।