-पूर्व मुख्‍यमंत्री से मिले सपा जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी ने पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। अखिलेश यादव ने किसानों के मामले को गंभीरता से सुना व किसानों के साथ हो रहे अन्‍याय पर दुख जताया। अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे को लोकसभा व विधानसभा में प्रमुखता से उठाने का आश्‍वासन दिया है। सुधीर भाटी ने बताया कि किसानों के हो रहे उत्पीड़न के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया। बताया गया कि किसान क्‍या मांग कर रहे थे। साथ ही किसानों के स्‍वजन के दर्द का भी उनके सामने रखा गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद गौतमबुद्ध नगर में किसानों के उत्पीड़न के विरुद्ध समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा और विधानसभा में आवाज उठाने का आश्वासन दिया है।