द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौर सिटी-2 सोसायटी के 14 एवेन्यू में रहने वाले मुनीश चंद्र शर्मा ने प्रबंधन पर 60 हजार रुपये का बकाया बताकर जबरन बिजली काटने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वर्ष 2019 में फ्लैट का पजेशन मिलने के बाद से लगातार पांच सालों से वे प्रीपेड मीटर के माध्यम से मेंटेनेंस चार्ज और बिजली बिल का भुगतान कर रहे है।

प्रीपेड मीटर से पैसे कटने के बाद भी बिजली काटी गई
पीड़ित ने बताया कि हाल ही में मेंटेनेंस टीम ने अचानक बिजली काट दी। उन्होंने मीटर में रिचार्ज कराया, लेकिन फिर भी बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई। जब उन्होंने मेंटेनेंस प्रबंधन से बात की, तो उन्हें बताया गया कि पिछले पांच वर्षों का 63,010 रुपये बकाया है।

पुलिस से की मामले की शिकायत
मुनीश चंद्र शर्मा ने प्रीपेड मीटर के सभी रिचार्ज बिल मेंटेनेंस टीम को दिखाए, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। इसके बाद उन्होंने गौर सिटी-2 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की है।

प्रबंधन का जवाब
सोसायटी के फैसिलिटी मैनेजर ने कहा कि बकाया राशि की जानकारी अकाउंट विभाग के पास हो सकती है। बिजली काटने और पुलिस शिकायत से संबंधित हमें कोई जानकारी नहीं है।