-विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत
-टीमों को दिया गया नकद पुरस्कार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित आईईसी कालेज में स्पोर्ट्स मीट के तहत आईई सी प्रीमियर लीग – तीसरे सीजन का सोमवार को समापन हो गया। आईईसी प्रीमियर क्रिकेट तथा खो खो लीग में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 28 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। आईईसी प्रीमियर के अंतिम दिन क्रिकेट मैच का महामुकाबला हुआ। संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रो. विनय गुप्ता ने सभी खिलाडियों का स्वागत करके जीवन में आगे बढने के लिये शुभकामनायें व्यक्त की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स असोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर तथा विशिष्ट अतिथि डी सीपी साईबर सेल नोएडा के हैड रतन सिंह ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि देश के युवाओं को अपने संपूर्ण विकास के लिये खेलों पर अवश्य ध्यान देना चाहिये।
28 टीमों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रो. नुरुल हसन ने बताया कि आईईसी प्रीमियर लीग में 28 स्कूलो की टीमों ने क्रिकेट मैच तथा 16 स्कूलो की टीम ने खो-खो प्रतियोगिताओं में भाग लिया । जिसके तहत नाक आउट मैचो के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच के लिये टीमों का निर्धारण हुआ । छात्रो के लिये क्रिकेट तथा छात्राओं के लिये खो-खो मैचों का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में भारती आदर्श इंटर कालेज, तिलपता तथा श्री घनश्याम शर्मा इंटर कालेज, दुजाना के बीच मैच हुआ। रोमांचक क्रिकेट मैच में भारती आदर्श की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाने का लक्ष्य श्री घनश्याम शर्मा मैमोरियल इंटर कालेज की टीम को दिया । श्री घनश्याम शर्मा इंटर कालेज की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर मे ही 8 विकेट खोकर 153 रन बनाकर विजेता टीम बनने का खिताब हासिल किया। क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में भारती आदर्श इंटर कालेज, तिलपता उपविजेता रही। खो-खो के फाईनल मैचों में श्री राम ईटर कालेज तथा जेपी एस आदर्श पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। मुकाबले में श्री राम इंटर कालेज की टीम विजयी रही । दोनो खेलो की विजेता तथा उपविजेता टीमों को 5100 तथा 3100 के नगद पुरस्कार , ट्राफी तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
