द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी क्षेत्र में 7 अक्टूबर 2024 को हायर गोल चक्कर के पास एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मोबाइल फोन डेटा और सीसीटीवी फुटेज की मदद से शव की पहचान अमित कुमार सिंह, निवासी ऐस सिटी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर के रूप में की गई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर 9 अक्टूबर 2024 को हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्यवाही
दादरी पुलिस ने 8 जनवरी 2025 को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के जरिए हत्या के 25 हजार रुपये के इनामी वांछित आरोपी रमेश झां उर्फ रामानन्द शर्मा को झारखंड के गढ़वा जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पंच को घटनास्थल से बरामद कर लिया गया।
हत्या की वजह और अन्य गिरफ्तारियां
पुलिस का कहना है कि आरोपी रमेश और उसके साथियों ने अमित कुमार को पंच और पाने से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। शव की पहचान छिपाने के लिए उसे हायर कंपनी के पास फेंक दिया गया। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों हिमांशु, ओमप्रकाश उर्फ शिवम और सचिन तंवर उर्फ संदीप को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी रमेश झां उर्फ रामानन्द शर्मा, उम्र 34 वर्ष, दिल्ली और झारखंड का निवासी है।
