द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तिगड़ी गांव में शुक्रवार रात एक 15 वर्षीय किशोरी ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। फिलहाल मामले में परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
2 बहन रहती थी
पुलिस के अनुसार किशोरी का परिवार मूल रूप से बदायूं जिले का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से तिगड़ी गांव में किराये के मकान में रह रहा था। परिवार का मुखिया एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। परिवार में पांच साल की एक छोटी बेटी और 15 वर्षीय बड़ी बेटी थी। घर में किशोरी की बुआ की बेटी भी साथ रह रही थी।
रात की है घटना
बताया गया कि शुक्रवार रात घटना के समय घर के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। इसी दौरान किशोरी ने यह कदम उठा लिया। जब परिजन वापस लौटे तो बेटी को फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
