-दादरी विधानसभा में सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू
-बादलपुर नहर की पटरी से ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग तक होगा चौड़ीकरण

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी विधानसभा में सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास सांसद डॉक्टर महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर ने किया। परियोजना के अंतर्गत 6.30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। निर्माण पर कुल 1089.93 लाख की लागत आएगी। सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीच आवागमन सुगम बनेगा। स्थानीय नागरिकों, किसानों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा  ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के समन्वय से गौतमबुद्ध नगर में बुनियादी ढांचे को निरंतर मजबूत किया जा रहा है। बेहतर सड़कों से क्षेत्र का आर्थिक विकास तेज होगा और नागरिकों को सुरक्षित व सुविधाजनक आवागमन मिलेगा।

संकल्प होगा मजबूत
विधायक  तेजपाल नागर ने कहा कि दादरी विधानसभा में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। यह सड़क परियोजना क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगी और विकसित दादरी सशक्त दादरी के संकल्प को और मजबूती देगी। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ,mlc  श्रीचन्द शर्मा ,जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, देवा भाटी, अनिल नागर,अशोक, संतेन्द्र नागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।