द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: थाना जारचा क्षेत्र में मंगलवार रात एक परिवार के लिए वो घड़ी किसी बुरे सपने से कम नहीं थी, जब उनकी 9 वर्षीय बेटी खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई। लेकिन इस संकट की घड़ी में जारचा पुलिस की मिशन शक्ति टीम एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आई और महज कुछ घंटों में बच्ची को सकुशल खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया।

घटना रात करीब 10:24 बजे की है जब ग्राम खटाना निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी नाबालिग पुत्री घर के पास खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई है। सूचना मिलते ही पीआरवी-4807 और मिशन शक्ति टीम मौके पर पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में सघन खोजबीन शुरू की।

स्थानीय लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज की जांच और लगातार किए गए प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम ने रात करीब 2 बजे मासूम बच्ची को गांव के ही एक इलाके से सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची को थाने लाकर मिशन शक्ति केंद्र में सुरक्षित रखा गया, जहां उसे पौष्टिक भोजन और सुरक्षित माहौल प्रदान किया गया।

इसके बाद बच्ची और परिजनों की मानसिक काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान परिजनों को यह भी बताया गया कि बच्चों को घर का पता, माता-पिता का नाम और मोबाइल नंबर याद कराना क्यों जरूरी है। यह छोटी सी सावधानी भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाल सकती है।