-श्रम विभाग के द्वारा आरसी की वसूली में बरती जा रही लापरवाही
-अधिकारियों को दिया वसूली में तेजी लाने का निर्देश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: श्रम विभाग से संबंधित बकाया देयों की वसूली में अधिकारियों के काम की गति बहुत धीमी है। इस कारण बड़ी संख्या में आरसी की वसूली नहीं हो पा रही है। एडीएम अतुल कुमार के द्वारा की गई समीक्षा बैठक में सामने आया कि प्रक्रिया धीमी चल रही है। मामले में उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने आरसी की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही निर्देश दिया है कि मामले में लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
वापस होगी आरसी
श्रम विभाग से संबंधित बकाया देयों की समीक्षा की गई। एडीएम ने लंबित प्रकरण और वसूली की प्रक्रिया धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में वसूली संभव नहीं है या तकनीकी कारणों से वसूली रोकी गई है, उन आरसी को पूर्ण अभिलेखों सहित तत्काल विभाग को वापस किया जाए, ताकि अनावश्यक लंबित मामलों को सूची से हटाया जा सके। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित आरसी मामलों की नियमित समीक्षा करें और विभागीय समन्वय से समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
