-निराला ग्रीन शायर सोसायटी के ट्रांसफार्मर में लगी आग
-कई गाडि़यां आ सकती थी आग की चपेट में
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीन शायर सोसायटी के परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में मंगलवार दिन में अचानक से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें काफी ऊपर तक पहुंच रही थी। इस कारण लोग डर गए। लोगों ने घटना की सूचना फायर विभाग को दी। लोगों के प्रयास व सूझबूझ के बाद आग पर कुछ देर में ही काबू पा लिया गया।
हो सकती थी बड़ी घटना
सोसायटी में जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर लगा था, उसके पास में ही लाइन से कई गाडि़यां खड़ी थीं। यदि आग किसी एक गाड़ी में लग जाती तो पास में खड़ी सभी गाडि़यां उसकी गिरफ्त में आ जाती। आग लगने की सूचना तत्काल सोसायटी के लोगों को दी गई। जो लोग सोसायटी में थे उन्होंने तत्काल वहां से अपनी गाडि़यों को हटा दिया।
