-अजनारा होम्स सोसायटी में हुई पानी की परेशानी
-सोसायटी में पानी का टैंकर पहुंचने के बाद लोगों को मिली राहत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गर्मी के साथ ही पानी की समस्या शुरू हो गई है। पानी न आने के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। काफी लोग बिना नहाए ही आफिस चले गए। कई लोगों ने आवश्यक कार्यों के लिए पानी खरीदकर मंगाया। बताया जा रहा है कि सोसायटी की मोटर खराब होने के कारण पानी नहीं आया।
टैंकर से भरा पानी
पानी न आने के कारण सोसायटी के लोगों की परेशानी धीरे-धीरे बढ़ने लगी। मेंटेनेंस ऑफिस पहुंचकर लोगों ने नाराजगी जताई। बाद में पानी का टैंकर मंगाया गया। जिसके बाद लोगों को राहत मिली। एक-एक बाल्टी पानी लेने के लिए लोगों को कई मंजिल तक नीचे आना पड़ा। एक-दो बाल्टी पानी लेकर ही लोगों ने अपने आवश्यक काम निपटाए।
